
कोरोना वायरस: मंगलाहाट को बंद करने की मांग
कोरोना वायरस: मंगलाहाट को बंद करने की मांग
- भाजपा समर्थकों ने हावड़ा थाने का घेराव किया
हावड़ा
कोरोना वायरस को लेकर मंगलाहाट को बंद करने की मांग लेकर भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को हावड़ा थाने का घेराव किया। इसकी अगुवाई भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा और महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गावती सिंह ने की। इसके अलावा सेन्ट्रल हावड़ा भाजपा मंडल 3 के अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह व भाजयुमो के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं का कहना था कि मंगलवार को यहां हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए जुटते हैं ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है इसलिए इसको तत्काल बंद कर दिया जाए। मंगलाहाट में बिहार, झारखंड और बांग्लादेश से व्यापारी आते हैं ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। भाजपा समर्थकों ने पुलिस से मांग की कि उसको तुरंत बंद कर दिया जाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारी भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया और 3 घंटे के बाद उन्हें रिहा किया। जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा का कहना है कि प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को मंगलहाट लगता है। हजारों की संख्या में व्यापारी देश के कोने-कोने से आते हैं ऐसे में कोरोना वायरस का फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है। इसका प्रभाव हावड़ा वासियों पर भी पड़ सकता है। हावड़ा कोर्ट बंद कर दिया गया। राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है। शॉपिंग मॉल में ऐहतियात बरते जा रहे हैं।
Published on:
19 Mar 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
