
भ्रष्टाचार देश का किलर-एडीजी
उच्च पदों पर बैठे लोगों की ओर से बेमानी और सिद्धान्त विरोधी काम किए जाने को भ्रष्टाचार के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। यह विश्वव्यापी घटना है। यह किसी न किसी रूप में हमारे समाज पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। भ्रष्टाचार हमें और हमारे समाज को मार रहा है। हम सभी को इससे देश को बचाना चाहिए। आईपीएस बीएन रमेश ने कॉरपोरेट जगत और प्रबंधन से ईमानदार कर्मियों को पुरस्कार देने के साथ ही भ्रष्ट कर्मियों को दण्डित करने आग्रह किया।
कोलकाता
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. बीएन रमेश ने मंगलवार को भ्रष्टाचार को देश का किलर बताया और लोगों से इससे देश को बचाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कॉरपोरेट प्रबंधन से ईमानदार कर्मियों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे लोगों की ओर से बेमानी और सिद्धान्त विरोधी काम किए जाने को भ्रष्टाचार के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। यह विश्वव्यापी घटना है। यह किसी न किसी रूप में हमारे समाज पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। भ्रष्टाचार हमें और हमारे समाज को मार रहा है। हम सभी को इससे देश को बचाना चाहिए। वे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मौके पर मंगलवार को यहां बॉमर लॉरी एण्ड कंपनी की ओर से आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। इसमें कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रबाल बसु और उपाध्यक्ष (सतर्कता) दीपंकर मण्डल और निदेशक (कारोबार व प्रबंधन) डी. सोथी सेलवम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आईपीएस बीएन रमेश ने कॉरपोरेट जगत और प्रबंधन से ईमानदार कर्मियों को पुरस्कार देने के साथ ही भ्रष्ट कर्मियों को दण्डित करने आग्रह किया। इससे पहले प्रबाल बसु ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन से भ्रष्ट मुक्त भारत बनाने के लिए समग्रता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के लिए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने की कटिबद्धता को ताजा कर देता है। इन मामले में बामर लॉरी के कर्मियों का कर्तव्य बहुत ही महत्व है।
Published on:
30 Oct 2018 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

