16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिथ्याचार में ममता सरकार अव्वल-सलीम

माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि मिथ्याचार में ममता सरकार अव्वल है।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

मिथ्याचार में ममता सरकार अव्वल-सलीम


- केंद्र और राज्य सरकार एक ही नक्शे पर
कोलकाता.

माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि मिथ्याचार में ममता सरकार अव्वल है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर सरकार की उपलब्धियों का गुनगान किया है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन होने का दावा किया है। माकपा सांसद ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार विज्ञापन, होर्डिंग, मिथ्या, तृणमूल कांग्रेस नेताओं की सम्पत्ति बढ़ोत्तरी और सरकारी रुपयों से अनुष्ठान करने के मामले में नंबर वन साबित हुई है। माकपा राज्य मुख्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सलीम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में ममता की सरकार एक ही नक्शे कदम पर चल रही है।
चार साल बुरा हाल-
माकपा सांसद ने कहा कि मोदी के चार साल के कार्यकाल में देश का बुरा हाल हो गया है। देश की आर्थिक स्थिति दम तोड़ रही है। कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में अस्थिरता का माहौल है। विदेशों से कालेधन लाने के बदले विदेशों में कालेधन भेजे जा रहे हैं। व्यक्ति को प्रोन्नत करने की राह पर केंद्र और राज्य सरकारें चल रही हैं।
सीआईडी ने जब्त किया लैपटप-
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट करने के मामले में राज्य खुफिया एजेंसी सीआईडी ने सांसद मोहम्मद सलीम का लैपटॉप जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विधाननगर साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सीआईडी ने सांसद सलीम के पुत्र रसेल अजीज से दो बार अलग-अलग क्रम में पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि रसेल अजीज ने 14 मई को पंचायत चुनाव के दिन रायगंज के बूथ पर प्रिसाइडिंग अफसर की मौत होने संबंधी फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। फर्जी पोस्ट के बाद अजीज ने अपने अकाउंट से उक्त समाचार को डिलिट भी कर दिया था।इसी दौरान अनेक लोगों ने उसे शेयर भी किया। सीआईडी ने उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए विधाननगर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। सूत्रों ने बताया कि रसेल ने अपने पिता सांसद सलीम का लैपटॉप से उक्त फर्जी पोस्ट किया था। पूछताछ के लिए जरूरत पडऩे पर सांसद से भी पूछताछ की जा सकती है।