15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैंडिंग के समय विमान का पहिया फटा,यात्री सुरक्षित

सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर लैंडिंग के दौरान स्पाइज जेट के एक विमान के सामने कापहिया फट गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jun 15, 2016

kolkata news

kolkata news

सिलीगुड़ी
. सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर लैंडिंग के दौरान स्पाइज जेट के एक विमान के सामने कापहिया फट गया। हालांकि, पाइलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई। इस हवाई जहाज में सवार कुल 198 यात्रियों की जान बच गयी।


जान बची
एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाले एसजे - 6 23 विमान बागडोगरा एयरपोर्ट पर दोपर 02 बजकर19 बजे लैंडिग कर रहा था, पर जैसे ही विमान का पहिया रनवे को स्पर्श किया उसके सामनेवाले पहिया अचानक फट गया।

पाइलट ने समझदारी दिखाई
पाइलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को रनवे के टैक्सी डेल्टा एरिया में ले गया। जहां विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके सहाय ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद विमान के चक्के की मरम्मती की जा रही है। एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचालन सामान्य है।