जान बची
एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाले एसजे - 6 23 विमान बागडोगरा एयरपोर्ट पर दोपर 02 बजकर19 बजे लैंडिग कर रहा था, पर जैसे ही विमान का पहिया रनवे को स्पर्श किया उसके सामनेवाले पहिया अचानक फट गया।
पाइलट ने समझदारी दिखाई
पाइलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को रनवे के टैक्सी डेल्टा एरिया में ले गया। जहां विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके सहाय ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद विमान के चक्के की मरम्मती की जा रही है। एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचालन सामान्य है।