28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: अब क्या बनना चाह रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दादा Saurav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Saurav Ganguly की इच्छा टीम का कोच बनने की है। CAB के अध्यक्ष पद पर बने रहने को वह इच्छुक नहीं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

West Bengal: अब क्या बनना चाह रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दादा Saurav Ganguly

-कहा, समय आने पर करूंगा आवेदन
कोलकाता.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Saurav Ganguly की इच्छा टीम का कोच बनने की है। cab के अध्यक्ष पद पर बने रहने को वह इच्छुक नहीं हैं। वेस्टइंडीज दौर के बाद मौजूदा Coach Ravi Shastri का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसे देखते हुए Indian Team के लिए नए कोच की तलाश जारी है। गांगुली ने कहा कि वह भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे, लेकिन अभी नहीं कारण यह कि उनके पास दूसरी जिम्मेदारियां भी हैं। कोलकाता में शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया का कोच बनने को मैं इच्छुक जरूर हूं लेकिन अभी नहीं। गांगुली अभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष हैं। साथ ही वह IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से सलाहकार भी हैं। गांगुली ने बताया कि कोच पद के लिए एक बार फिर से शास्त्री के चुने जाने की संभावना है। इसका मुख्य कारण यह कि भारतीय क्रिकेट कप्तान Virat Kohli ने शाी की उम्मीदवारी का खुल कर समर्थन किया। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख महान क्रिकेटर Kapil Dev ने भी कोहली की ‘राय का सम्मान किये जाने की बात कही है। गांगुली ने कहा कि इस बार कोच पद के लिए ज्यादा बड़े नामों ने आवेदन नहीं किया। उन्होंने कहा कि आवेदनों को देखे तो मुझे इसमें कोई बड़ा नाम नजर नहीं आता। मैंने सुना था कि माहेला (जयवर्धने) आवेदन करेंगे लेकिन उन्होंने नहीं किया। गांगुली ने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल कोच का चयन करने की प्रक्रिया से काफी दूर हैं।