
बंदूक की नोक पर स्वर्ण व्यवसाई से छिनताई का प्रयास
- स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
कोलकाता. बर्दवान जिले के गोलापबाग मोड़ संलग्न शरत पल्ली इलाके में बंदूक की नोक पर एक स्वर्ण व्यवसाई के साथ छिनताई करने का प्रयास किया गया। पीडि़त का नाम समीर कुमार दास है। सोमवार की रात दुकान को बंद करके लौटने के वक्त उनके साथ यह घटना घटी। सूत्रों के अनुसार शरत पल्ली इलाके में समीर की अपनी आभूषणों की दुकान है। वे सोमवार की रात को जब अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकले, तभी अचानक मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोगों ने उनका रास्ता घेर लिया। उन्हें बंदूक दिखाते हुए बैग और पहने हुए गहनों की मांग, बैग छीनने की कोशिश की। उन्हें बल प्रयोग करता देख समीर ने चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ को अपनीओर बढते देखकर अपराधियों में से किसी एक ने हवा में गोली चलाई और वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। समीर ने बीते रात ही घटना की जानकारी बर्दवान थाने की पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शहर के बीचों बीच घटी इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Published on:
06 Feb 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
