22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांतिनिकेतन में फिलहाल अशांति का माहौल

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में फिलहाल अशांति का माहौल है। शांतिनिकेतन में पट्टिका विवाद का मसला सुर्खियों में है। विश्वभारती के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है

2 min read
Google source verification
शांतिनिकेतन में फिलहाल अशांति का माहौल

शांतिनिकेतन में फिलहाल अशांति का माहौल

विश्वभारती के कुलपति ने लगाया गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में फिलहाल अशांति का माहौल है। शांतिनिकेतन में पट्टिका विवाद का मसला सुर्खियों में है। विश्वभारती के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलपति ने बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन पुलिस थाने को अपनी शिकायत ईमेल के जरिए की है।

--

पट्टिका को जल्द हटाने की मांग

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शांतिनिकेतन को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने संबंधी पट्टिकाओं पर विश्वभारती के संस्थापक रवींद्रनाथ टैगोर का नाम नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस पट्टिका को जल्द हटाने की मांग है।

--

कुलपति को अपनी जान को लेकर भय

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलपति ने हमें एक पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के बाहर धरना दे रहे कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है। हम उनकी शिकायत पर गौर कर रहे हैं। कुलपित ने अपनी शिकायत में टीएमसी नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा है कि उन्हें अपनी जान को लेकर भय है।

--

मूर्खताएं छिपाने के लिए कहानियां गढ़ने की कोशिश

विरोध प्रदर्शन में शामिल तृणमूल नेता जमशेद अली खान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि धरना कार्यक्रम विश्वभारती के परिसर के बाहर चल रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान, बाउल और रवीन्द्र संगीत गाया जा रहा है। कुलपति आंदोलन को लेकर चिंतित हैं। विधायक एवं राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि कुलपति अपनी मूर्खताएं छिपाने के लिए कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री के निर्देश पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब, कुलपति अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बहुत कुछ करेंगे।