
लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उपस्थित मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल।
कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका के नेतृत्व में सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से दिल्ली में मुलाकात कर उनकी पुत्री के आईएएस परीक्षा में सफलता पर शुभकामना ज्ञापित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाडोदिया तथा पूरे सम्मेलन की तरफ से लोकसभाध्यक्ष को शुभकामना दी गई। बिरला ने सभी को मिठाई खिलाकर नववर्ष पर अपनी शुभकामना दी। सम्मेलन की ओर से परंपरागत साफा पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर बिरला का स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान गत दिनों रांची में आयोजित सम्मेलन के 26वें राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. राम मनोहर लोहिया तथा घनश्याम दास बिड़ला को भारत रत्न दिए जाने की मांग से संबंधित पारित प्रस्ताव से लोकसभाध्यक्ष को अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार तक सम्मेलन की मांग पहुंचाने की अपील की गई। इस मौके पर बिहार प्रादेशिक व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज करण दफ्तरी को समाजसेवा-जनकल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 2021 के पद्मश्री सम्मान से उनके मनोनयन का आग्रह किया गया। साथ ही अमरीका के वर्जिनिया में मारवाड़ी युवक अंकित कुमार की संदेहास्पद मृत्यु पर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया। इसके अलावा दिल्ली में मारवाड़ी भवन परिसर सहित समाज व देशहित के विभिन्न मसलों पर सार्थक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोडिया, निवर्तमान प्रादेशिक अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा के अलावा रमेश बजाज, मुकेश बोथरा, पवन मिश्रा, टीकम चंद सेठिया एवं राजेश मुनोत शामिल थे।
Published on:
13 Jan 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
