15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांस के पुल को पक्का बनाने की मांग

बांस के पुल को पक्का बनाने की मांग9 गांवों के लोगों की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

बांस के पुल को पक्का बनाने की मांग

बांस के पुल को पक्का बनाने की मांग

हुगली
गोाघाट स्थित लालूका खाल पर बांस के पुल को पक्का करने की मांग किसानों व स्थानीय निवासियों ने की है। स्थानीय लोग जान- जोखिम में डालकर बांस की पुलिया से खाल पार कर रहे हैं। आसपास के 9 गांवों के लोगों की मांग को ध्यान में रखकर गोघाट विधायक मानस मजूमदार ने हाल ही में बांस की पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से वादा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद पक्का पुल बना दिया जाएगा।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कच्चे पुल की एक तरफ मंदारन, हाजीपुर और नकुंडा दूसरी ओर गोघाट, कमारपुकुर हैं। बांस पुलिया का ज्यादातर इस्तेमाल नकुंडा के निवासी करते हैं। उनके पास वैकल्पिक मार्ग के रूप में हाजीपुर-रामजीवनपुर मार्ग है। इस मार्ग से जाने में करीब 8 किमी अधिक घूमकर जाना होता है। वहीं बांस की पुलिया पार करना खतरे से खाली नहीं है। कई बार दुर्घटनाएं भी हुई हैं।