
हावड़ा जूट मिल में मंगलवार को प्रदर्शन
हावड़ा जूट मिल में मंगलवार को प्रदर्शन
- पीएफ कार्यालय में ज्ञापन सौपने से भडक़ा प्रबंधन
हावड़ा
हावड़ा जूट मिल के समक्ष मजदूरों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया। वे हटाए गए मजदूर को बहाल करने की मांग कर रहे थे।
मजदूरों का आरोप है कि मंगलवार को मिल के दोनों प्रवेश द्वार जाम कर मजदूरों को प्रवेश करने से रोका गया। मजदूरों ने सोमवार को पीएफ कार्यालय में शाम को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद मालिक पक्ष से उनका तनाव बढ़ गया था। मजदूरों का आरोप है कि मिल प्रबंधन प्रतिमाह पीएफ की रकम काट रहा है जिसे पीएफ कार्यालय में जमा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें लोन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि मिल में गुरुवार को ही मजदूरों ने प्रबंधन से अपनी मांगों को लेकर बात चीत की थी। उसी दिन प्रबंधन ने एक मजदूर को मिल से निकाल दिया। जिसके बाद मजदूर शनिवार से काम बंद कर आंदोलन में जुट गए। उनकी मांग है कि बर्खास्त कर्मचारी को पहले नियुक्त किया जाए। दूसरी ओर पीए, ग्रच्युटी, डीए की बकाया राशि का भुगतान किया जाए।
Published on:
09 Apr 2019 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

