17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

बंगाल में डेंगू की स्थिति चिंताजनक

राज्य में डेंगू की स्थिति चिंताजनक हो गई है। राज्य के प्रमुख डॉक्टरों ने कहा कि इस साल वेक्टर जनित बीमारी पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा तेजी से फैली है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। डेंगू के मामले चरम पर पहुंच चुके हैं। इस बीच डेंगू के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के लिए कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बुधवार को सख्त निर्देश दिए।

Google source verification

नियंत्रित करने के लिए सख्त हुआ निगम
मेयर ने की अधिकारियों के साथ आपात बैठक
मकान मालिकों पर लगेगा जुर्माना, दर्ज होगा मामला: डिप्टी मेयर
कोलकाता. राज्य में डेंगू की स्थिति चिंताजनक हो गई है। राज्य के प्रमुख डॉक्टरों ने कहा कि इस साल वेक्टर जनित बीमारी पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा तेजी से फैली है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। डेंगू के मामले चरम पर पहुंच चुके हैं। इस बीच डेंगू के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के लिए कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बुधवार को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों और परित्यक्त मकान मालिकों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 16 बोरो के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में केएमसी के डिप्टी मेयर एंव मेयर परिषद स्वास्थ्य अतिन घोष भी उपस्थित थे। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बहरमपुर में कीटनाशक का छिडक़ाव किया।

निगम के नियम के अनुसार होगी कार्रवाई
अतिन घोष ने बताया कि महानगर में बंद पड़े मकान में फैली गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं। इसलिए मेयर ने ऐसे मकान मालिकों को नोटिस देने और जवाब नहीं मिलने पर उनके मकान की सफाई कर उनसे जुर्माना वसूलने के साथ निगम के नियम के अनुसार मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मेयर ने ठोस अपशिष्ट विभाग के अधिकारियों को जहां-जहां कचरा फेंकने वालों को भी नोटिस देने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। बिल्डिंग विभाग डीजी को निर्माणाधीन मकानों को सात दिन के भीतर काम पूरा करवाने को कहा गया है। अगर इसमें निगम अधिकारी लापरवाही बरतते पाए गए तो उन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा।

खाली बेड की सूचना देगा निगम
डिप्टी मेयर ने कहा कि डेंगू के मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने में परेशानी से बचाने के लिए निगम सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में रिक्त बेड की सूचना भी मुहैया कराएगा। इसके लिए निगम में हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इसके अलावा वाट्सऐप के जरिए भी रिक्त बेड की सूचना देने की व्यवस्था की जाएगी। निगम विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों के रिक्त बेड संबंधित सूचनाएं संग्रह करेगा। इसके लिए निगम राज्य के स्वास्थ्य विभाग से अधिसूचना जारी करने के लिए कहेगा।

फीवर क्लीनिक बनाने को कहा
डिप्टी मेयर ने बताया कि मेयर ने जामिया इस्लामिया अस्पताल को फीवर क्लीनिक बनाने को कहा है। इसके 100 बेड को डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किया जाएगा।

डेंगू के 3700 मामले
अतिन घोष ने कहा कि अभी महानगर में डेंगू के मरीजों की संख्या 3700 है। डेंगू से मरने वालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन कारणों से लोगों की मौत हो रही है। हम लोग इन कारणों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बताएंगे। डेंगू से मरने वालों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ही बता सकता है।