
देवरानी ने जेठानी को जलाया, मौत
बरानगर . उत्तर 24 परगना के बरानगर इलाके में पारिवारिक कलह के कारण एक देवर और देवरानी ने जेठानी के शरीर में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम श्यामली दास है। सूत्रों के अनुसार श्यामली बरानगर के लेकव्यू पार्क इलाके में रहती थी। संपत्ति को लेकर श्यामली के साथ उसका देवर चंदन दास व देवरानी सुष्मिता के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार रात को दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ और हाथापाई हो गई। आरोप है कि गुस्से में आकर सुष्मिता ने घर से केरोसिन लाकर उसके शरीर पर छिड़क दिया और आग लगा दी। आग में जलते हुए श्यामली दौड़ती रहीं। लोगों ने आग को बुझाते हुए एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सुष्मिता को गिरफ्तार कर लिया है, पर उसका पति चंदन फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
14 Feb 2020 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
