18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धरती धोरा री, धरती धोरा री…’

फाल्गुनी रंग में सराबोर महानगर, झलकी राजस्थानी संस्कृति, होली प्रीति सम्मेलन में चंग की थाप पर थिरके कदम, विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रमों में लोक

2 min read
Google source verification
kolkata

कोलकाता. होली के पहले ही महानगर में फाल्गुन की बयार बहने लगी है, जिसकी झलक रविवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के होली मिलन समारोह में दिखी। एक से बढक़र एक आकर्षक लोकगीतों पर कलाकारों ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। नागौर नागरिक संघ, प्रगतिशील कान्यकुब्ज समाज, छापर नागरिक परिषद और नोखा नागरिक संघ के होली प्रीति सम्मेलन में राजस्थानी लोकगीतों पर चंग और ढप की थाप पर राजस्थानी वेषभूषा में कलाकारों ने नृत्य कर फाल्गुनी रंग में महानगरवासियों को सराबोर कर दिया।

बाईसा थारो बीरो नाचे रे...
जदुलाल मल्लिक रोड मालापाड़ा स्थित सभागार में नागौर नागरिक संघ का होली प्रीति सम्मेलन हर साल की तरह इस बार भी अध्यक्ष सुरेश कुमार बांगाणी के सान्निध्य में हुआ। विभागीय प्रमुख (कानून) रामदेव काकड़ा के गणपति वंदन से कार्यक्रम शुरू हुआ। काकड़ा ने इस मौके पर कहा कि होली रंग-राग का त्योहार है, जिसमें गिले-शिकवे दूर कर पराए भी अपने हो जाते हैं। ‘धरती धोरा री, धोरा री और चालो देखणे ने, बाईसा थारो बीरो नाचे रे...’ आदि राजस्थानी गीतों पर मरूधर पार्टी के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदारमल बांगाणी, सुरेंद्र सुराणा, महेश लोहिया, श्रीगोपाल लाखोटिया, मनोज माहेश्वरी, राजेश भुरट, नरनारायण हेडा और नवीन बगड़ा आदि का सहयोग रहा।

केशरिया ठंडाई और प्रीतिभोज का लुत्फ उठाया
उधर प्रगतिशील कान्यकुब्ज समाज का होली मिलन समारोह मूंधड़ा धर्मशाला में संयुक्त सचिव देवेन्द्र शुक्ला के सान्निध्य में हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने फाग के गीतों के साथ केशरिया ठंडाई और प्रीतिभोज का लुत्फ उठाया। संरक्षक रामेन्द्र सिंह, अध्यक्ष श्रीनारायण तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार शुक्ला, सचिव सुनील कुमार मिश्रा, मनोज मिश्रा, अमित वाजपेयी, अंशुमान शुक्ला और नवीन तिवारी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम
छापर नागरिक परिषद का होली मिलन समारोह पनाश बैंक्वेट में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। शेखावाटी के सुभाष एंड पार्टी के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अध्यक्ष राजेन्द्र नाहटा और उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी के अलावा नारायण चांडक, विनोद जाजू, कैलाश बेरीवाल और जितेंद्र बैद आदि के सहयोग से कार्यक्रम हुआ।

नोखा प्रवासिवार शिरकत कीयों ने सपरि
इसी कड़ी में मायरा बैंक्वेट हॉल में हुए नोखा नागरिक संघ के होली प्रीति सम्मेलन में नोखा प्रवासियों ने सपरिवार शिरकत की। जेठमल दरक (नोखा) के सौजन्य से हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि अशोक पारीक, समारोह अध्यक्ष हरिकिशन राठी, विशिष्ट अतिथि प्रकाश बोहरा और सौम्य मालानी थे। सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष चम्पालाल बैद, कोषाध्यक्ष कमल राठी, मंत्री भंवर राठी और संयोजक श्रावण राठी (भानु) आदि सक्रिय रहे।