18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal – जगन्नाथ धाम से बढेगा दीघा का मान-सम्मान

ओल्ड दीघा में बिल्कुल समुद्र के किनारे 20 एकड़ पर जगन्नाथ धाम मंदिर बनाया जा रहा है। यह मंदिर अगले साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था। यह मंदिर बिल्कुल पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal - जगन्नाथ धाम से बढेगा दीघा का मान-सम्मान

West Bengal - जगन्नाथ धाम से बढेगा दीघा का मान-सम्मान

जगन्नाथ धाम से बढेगा दीघा का मान-सम्मान
- सौ करोड़ रुपए खर्च कर बनाया जा रहा भव्य मंदिर
-2023 के अंत तक बनकर हो जाएगा तैयार

ढेहू सागर बना आकर्षण का केंद्र
दीघा में डेहू सागर आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां पहले श्मशान घाट था। आस-पास के गांव के शवों को लाकर यहां जलाया जाता था। शाम होते ही समुद्र के किनारे पर लोगों को आने में डर लगता था लेकिन अब यहां पर भी ढेहू सागर के नाम पर एक विशेष मनोरंजन केंद्र स्थापित किया गया है। ढेहू सागर 70 एकड़ पर फैला है। यहां पर हर रोज कई तरह के कार्यक्रम पर्यटकों लिए आयोजित होते हैं। इसे बिल्कुल कोलकाता के निक्को पार्क की तरह ही बनाया गया है। यहां लेजर लाइटिंग शो, जैंट राइडिंग, नृत्य व गीत-संगीत के कार्यक्रम होते हैं। सुबह नौ बजे से बजे से रात नौ बजे तक आम दर्शकों के लिए इसे खोला जाता है । राज्य सरकार ने इसे भी प्रदीप दास नामक एक व्यक्ति को लीज पर दिया है। प्रदीप दास के साथ समझौता हुआ है कि प्रतिवर्ष वह राज्य सरकार को एक करोड़ 60 लाख रुपये देंगे। उनसे 50 लख रुपए डिपाजिट के तौर पर भी लिया गया है। प्रदीप दास को ही राज्य सरकार ने सैकत निवास होटल को भी लीज पर दे दिया है। होटल काफी दिनों से बंद पड़ा था। इस होटल को एक 1 सप्ताह पहले ही प्रदीप दास ने लीज पर लिया।