19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीघा अब धार्मिक स्थल में होगा तब्दील

- पर्यटक स्थल पर तैयार होगा जगन्नाथ मंदिर

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

दीघा अब धार्मिक स्थल में होगा तब्दील

दीघा. राज्य सरकार ने पर्यटक स्थल दीघा मेंओडिशा के पुरी की तरह भव्य जगन्नाथ मंदिर तैयार करने का निर्णय किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मिदनापुर में आयोजित प्रशासनिक बैठक में लिया है। काफी समय से दीघा के सौन्दर्यीकरण में मुख्यमंत्री जुटी है। उसी के तहत पयर्टकों को लुभाने के लिए इसी कड़ी में एक और सुन्दरता के साथ ही धार्मिक आधार को जोडऩे की तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार ओल्ड दीघा व न्यू दीघा के बीच में एक पुराना जगन्नाथ मंदिर है। उस किनारे को जगन्नाथ घाट कह कर पुकारा जाता है। यहां काली की प्रतिमा भी है। गुरुवार को दीघा में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरी की तरह विशाल तो नहीं पर एक बड़ा मंदिर राज्य सरकार बनवाएगी। जिससे पुरी की तरह दीघा भी एक धार्मिक स्थल बन सके। उन्होंने मंत्री शुभेन्दु अधिकारी व जिला अधिकारी को इस पूरे कार्य की रूपरेखा तैयार करने को कहा है जिसमें खर्च, बनाने में समय आदि की तैयार रिपोर्ट जल्दी से तैयार करने को कहा है। उनका मानना है कि दीघा लोकप्रिय स्थान है। पुरी की तर्ज पर मंदिर बनने पर एक और आकर्षण बढ़ेगा। लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने दीघा आएंगे।

कांचरापाड़ा में विरोध जुलूस

कोलकाता . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के वाहन पर कूचबिहार में गुरुवार को हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को पार्टी समर्थकों की ओर से कांचरापाड़ा में विरोध जुलूस निकाला गया।

कॉलेज मोड़ से जुलूस निकालने पर अड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झूमा झटकी हुई। दोनों पक्षों के बीच धक् का मुक्की हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर विरोध जताने वालों को हिरासत में लिया। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा बैरकपुर के सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरीन्द्र नाथ बसु बीजपुर थाने के सामने समर्थकों के साथ विरोध करने लगे।