25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स में गंदगी से अटी नालियां, बीमारियों को दे रही न्यौता

लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स में गंदगी से अटी नालियां, बीमारियों को दे रही न्यौता

less than 1 minute read
Google source verification
लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स में गंदगी से अटी नालियां, बीमारियों को दे रही न्यौता

लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स में गंदगी से अटी नालियां, बीमारियों को दे रही न्यौता

लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स में गंदगी से अटी नालियां, बीमारियों को दे रही न्यौता

हावड़ा .

हावड़ा थाना अंतर्गत डॉ. पी के बनर्जी रोड पर लिचू बागान पुलिस क्वाटर्स के आस-पास की नालियां अवरुद्ध पड़ी है जिसके कारण गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। शौचालय के चेम्बर भी भर जाने से पानी सडक़ पर ही बहने से गंदगी फैल रही है। ऐेसे में पुलिस के अधिकारी से लेकर डॉ. पी के बनर्जी रोड के निवासी चिंतित है। पुलिस या अन्य अधिकारी मुंह नहीं खोल रहे हैं।

हावड़ा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अम्बूज शर्मा ने आरोप लगाया कि इनकी सफाई नहीं हो रही है। आस-पास का अंचल कचरे से अटा पड़ा है। गंदगी के कारण डेंगू सहित अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। हावड़ा नगर निगम को इसकी सफाई करानी चाहिए ताकि मच्छरों से फैलने वाले रोगों को रोका जा सके। बताया जाता है लिचू बागान में कुल 10 ब्लॉक हैं। प्रत्येक ब्लॉक जी प्लस थ्री तक है। जहां रहने वाले पुलिसवालों ने कभी इस संबंध में निगम से शिकायत की है या नहीं, इसका पता नहीं है। लेकिन हावड़ा में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए निगम के सफाई कर्मचारियों को यहां भी तत्परता के साथ सफाई करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि लिचू बागान सरकारी क्वाटर्स में आईपीएस, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और कई पुलिस कर्मी रहते हैं। पुलिस क्वाटर्स की सफाई नहीं होने के कारण आस-पास के नागरिक भी परेशान है।