
महावीर सेवा सदन में दिव्यांग बने सक्षम, मिला सदस्यों का प्यार
कोलकाता. महावीर सेवा सदन के आजीवन सदस्य गिरधारीलाल सुल्तानियां व उनकी पत्नी उर्मिला सुल्तानियां की शादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेवा मंदिर में रविवार को बुंगेसू हरि लक्ष्मी फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर 50 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर और कैलीपर प्रदान किए गए। मौके पर महावीर सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने सुल्तानियां को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी तरह सेवाकार्य में सहयोग की अपील की। अध्यक्ष विजय चोरडिय़ा ने कहा कि सुल्तानियां के सेवा कार्य से अबतक ७०० से ज्यादा दृष्टिहीनों की ज्योति लौट आई है। सुल्तानियां ने कहा कि पैसे का उपयोग तभी सार्थक होता है, जब उसका उपयोग जनसेवा कार्य में हो। प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वे धन का उपयोग सेवा कार्य में करें। संरक्षक सोहनराज सिंघवी ने दोनों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह सेवामंदिर हमेशा सेवा कार्य के लिए अकर्षित करता है और यहां आकर मन को सुख-आनंद की अनुभूति होती है। इस मौके पर महावीर सेवा सदन के सलाहकार समिति के विशिष्ट सदस्य संतोष दुगड़, सचिव रंजीत सिंह सिंघी, किशन राज सिंघवी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। संचालन संयुक्त सचिव हमीरमल सेठिया और धन्यवाद ज्ञापित उपाध्यक्ष एमएल नाहटा ने किया।
Published on:
10 Jun 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
