11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ड्रेनेज केनाल सडक़ धंसी: निगम ने मरम्मत की

ड्रेनेज केनाल सडक़ धंसी: निगम ने मरम्मत की मेयर बोले, मिट्टी नरम होने के कारण सडक़ धंसी

2 min read
Google source verification
kolkata

ड्रेनेज केनाल सडक़ धंसी: निगम ने मरम्मत की

ड्रेनेज केनाल सडक़ धंसी: निगम ने मरम्मत की

मेयर बोले, मिट्टी नरम होने के कारण सडक़ धंसी

- लोग बोले, पुरानी की जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाए
हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के डोमूरजला स्टेडियम के ड्रेनेज केनाल रोड (नतून रास्ता) के धंसने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इस सूचना के बाद ही पुलिस ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर दी। सडक़ धंसने की खबर मिलते ही निगम के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने पहुंचकर उक्त स्थान का निरीक्षण किया। उसी दौरान उन्होंने निगम के जल विभाग व सडक़ विभाग के संबंधित अधिकारियों को काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उसी निर्देश पर निगम के अभियंता पी. राय की अगुवाई में एक टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य कर मरम्मत कार्य रात को पूरा कर लिया गया। ईच्छापुर के निवासियों ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन होने की वजह से अक्सर जगह जगह इस तरह के छिद्र होते है जिसके जल रिसाव के कारण सडक़ या रास्ते जगह जगह धंस जा रहे है। निगम को चाहिए कि पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन बिछाई जा जिससे इस तरह की समस्या बार बार न हो। पुरानी पाइप लाइन नालों के पास से गुजरी है तो कहीं जमीन के नीचे से जल रिसाव होने के कारण उसमें बाहर से गंदा पानी घुस जा रहा है या नाले का पानी घुस जा रहा है। इस कारण आम जनता दूषित पानी पीने को मजबूर हो रही है। निगम केवल बड़े बड़े दावे कर रहा है जबकि सच्चाई इससे परे है।

मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि मिट्टी नरम होने के कारण यह सडक़ धंसी। इससे पहले भी एक बार हुआ था। रास्ते के धंसने के कारण पानी के पाइप को भी नुकसान पहुंचा है। उसकी भी मरम्मत कर दी गई है। बताया जाता है कि यह धंसान करीब तेरह फीट है। उसकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर अस्थाई तौर पर कर दिया गया है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीने के पाइप फटने के कारण इलाके में पानी का संकट गहरा गया है। बोरो चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि पानी के पाइप की मरम्मत कर दी गई है। गुरुवार से जलापूर्ति पुन: चालू हो जाएगी। सडक़ की मरम्मत का कार्य देर रात तक पूरा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस धंसान के कारण वाहनों को डाउन लेन से ही भेज दिया जाता था। इससे थोड़ी असुविधा जरूर हुई।