18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पानी सप्लाई नहींंं, बल्कि प्यासों को पिलाएं पानी’

12 हजार लीटर युक्त पेयजल वाहिनी का उद्घाटन, प्रवासी राजस्थानी संस्था संजीवनी सेवा ट्रस्ट का आयोजन, मेयर ने समाजसेवा के लिए की ट्रस्ट की तारीफ

2 min read
Google source verification
kolkata

कोलकाता. जलदान महादान है लेकिन आज आवश्यकता पानी सप्लाई करने की नहीं, बल्कि प्यासों की प्यास दूर करने की है। समाज सेवा कार्यो में शुमार प्रवासी राजस्थानी संस्था संजीवनी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को 12 हजार लीटर पेयजल वाहिनी के उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने यह बात कही। विधाननगर नगर निगम के मेयर सव्यसाची दत्त ने साल्टलेक के सीएफ/बीएफ ब्लॉक में स्वीमिंग पुल के समीप पेयजल वाहिनी का उद्घाटन किया। इसे गौरी शंकर सेक्सरिया चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से दान किया गया है। मेयर सव्यसाची दत्त ने समाजसेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए संजीवनी सेवा ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढक़र दुनिया में कोई भी धर्म नहीं है। उन्होंने पानी के महत्व का बखान कर कहा कि अब साल्टलेक वासियों को खारे पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोलकाता का मीठा पानी अब साल्टलेक में भी मिलने लगा है और गर्मी के मौसम के बाद इस क्षेत्र में मीठे पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने संजीवनी सेवा ट्रस्ट को निगम की ओर से हरसंभव मदद करने की घोषणा की। डब्ल्यूबीआईटीडीसी चेयरमैन और पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने कहा कि महानगर में पानी सप्लाई के स्थान पर जरूरतमंदों को इसे उपलब्ध कराने की जरूरत है।

महानगर में नहीं, ग्रामीण अंचलों में हो पेयजल आपूर्ति
प्रधान अतिथि इन्द्राणी दत्त (सामजिक कार्यकर्ता) ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को महानगर को छोडक़र ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में आर्सेनिक जल के कारण विभिन्न संक्रामक और खतरनाक रोगों की चपेट में ग्रामीण आ रहे हैं। इन्द्राणी ने जागरूकता कैंप आयोजित करने और सामाजिक मूल्यों को बरकरार रखने का आह्वानल किया।

ये थे अतिथि
समारोह में बतौर प्रधान अतिथि इन्द्राणी दत्त (सामजिक कार्यकर्ता-सह-मेयर की पत्नी), डब्ल्यूबीआईटीडीसी के चेयरमैन और पूर्व विधायक दिनेश बजाज, समारोह अध्यक्ष विश्वनाथ सेक्सरिया, विशिष्ट अतिथि विजय गुजरवासिया और प्रधान वक्ता पत्रकार विश्वम्भर नेवर थे। इसके अलावा समारोह में ट्रस्टी मानव सर्राफ, संजय तोदी, कृष्ण कुमार केजरीवाल और जयप्रकाश गोयनका आदि भी मौजूद थे। संचालन जयप्रकाश गुप्ता (संयुक्त सचिव) और धन्यवाद ज्ञापित महावीर प्रसाद रावत ने किया।

30 साल से सामाजिक सेवा में सक्रिय है संजीवनी सेवा ट्रस्ट
संजीवनी सेवा ट्रस्ट की स्थापना 1978 में गणेश सर्राफ ने की थी और इसे पहले कुम्हारटोली सेवा ट्रस्ट के नाम से जाना जाता था। उनके निधन के बाद उनके पुत्र मानव सर्राफ के सानिन्ध्य में संजीवनी सेवा ट्रस्ट पिछले 30 साल से सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय है। ट्रस्ट की ओर से जलसेवा, नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर, एम्बुलेंस सेवा, रक्तदान शिविर, दुर्गा और छठ पूजा में श्रद्धालुओं की सेवा आदि सामाजिक कार्य निशुल्क आयोजित किए जाते हैं। हर साल नवंबर/दिसंबर में कंबल वितरण के साथ २०० निर्धन परिवारों की निशुल्क हॉर्निया ऑपरेशन हावड़ा लायंस अस्पताल में की जाती है।