20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा को बचाने प्रशासन ने झोंकी ताकत

कोरोना से बचाव: आसमान से ड्रोन, सड़क पर विशेष बल तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
हावड़ा को बचाने प्रशासन ने झोंकी ताकत

हावड़ा को बचाने प्रशासन ने झोंकी ताकत

हावड़ा. शहर को कोरोना रेड जोन से बाहर निकालने के लिए प्रशासन सक्रिय है। कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि के कारण लोग चिंतित हैं। उत्तर हावड़ा के सलकिया, घुसुड़ी, टिकियापाड़ा, शिवपुर में सड़कों पर रैफ व आसमान में ड्रोन कैमरा तैनात किया गया है। शिवपुर से हावड़ा मैदान तक जी टी रोड की बैरिकेडिंग की गई हैं। प्रभावित लेन व गलियों को सील कर दिया गया है। रेड जोन में सभी दुकानें, बैंक बंद हैं। 12 बाजारों को घनी बस्तियों से अन्यत्र शिफ्ट किया गया हैं। 17 बाजारों कस विस्तार किया गया है। बाजार का समय सुबह 6 से 10 बजे से घटाकर 8 बजे कर दिया गया है। पीलखाना व हरोगंज बाजार बंद कर दिया गया है। निगम के आयुक्त बिजिन कृष्णा ने बताया कि शिवपुर के चाड़ा बस्ती में थर्मल स्क्रीनिंग जारी है। अभी तक एक हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। वार्ड नंबर 6 सेनिटाइज किया गया है। जिला कलेक्टर मुक्ता आर्य ने बताय कि प्रभावित इलाकों में पूरी तरह से लाकडाउन के दिशा निर्देश को
लागू किया गया है। उल्लंघन करनेवालो के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा गया है। लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री की निगम की घरपहुंच सेवा जारी है। दूसरी ओर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या का सटीक आंकड़ा नहीं मिल रहा है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भवानी दास ने कुछ दिन पहले यह संख्या 59 बतायी थी।

मजबूत नाके बंदी
जीटी रोड के किनारे, फोरहोर रोड, पंचनटला रोड, नेताजी सुभाष रोड के सामने लोहे-बांस की बैरिकेडिंग की गई है। विभिन्न बाजारों के सामने बांस के बैरिकेड लगाए गए हैं।। मॉस्क के बिना, किसी को भी बाजार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।