जॉय ऑफ़ सिटी कोलकाता (kolkata) की काशी बोस लेन दुर्गा पूजा (durga puja) समिति का इस साल का दुर्गा पंडाल (durga puja pandal) बेहद ख़ास और मार्मिक है। पंडाल की थीम ‘बाल तस्करी’ (child trafficking) पर रखी गई है। समाज में लोगों को बाल तस्करी (child trafficking) के प्रति आगाह करने के लिए पंडाल को सजीव रूप दिया गया है। काशी बोस लेन दुर्गा पूजा (durga puja) समिति काफी लम्बे समय से ही दुर्गा पूजा (durga puja) को ख़ास तरीके से मनाती आ रही हैं और इस साल की थीम समिति के सदस्य रिंटू दास ने बनाई है।
durga puja pandal on the theme child trafficking in kolkata