
खुली खदानों को बंद करेगी ईसीएल
- 12 खदानों को किया बन्द
आसनसोल . ईसीएल ने कोयले का अवैध खनन रोकने के लिए खुली खदानों को बन्द करने का निर्णय लिया है। हाल ही में एक व्यक्ति का शव कोयला खदान से मिलने के बाद ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) प्रबन्धन की ओर से खुली खदानों को बन्द करने का फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार ईसीएल की ओर से पुलिस व सीआईएसएफ को लेकर कुनूस्तरिया इलाके की बांसड़ा खदान से सटे पूरनदीप इलाके में रविवार को 12 खदानों को बन्द किया गया। इस बारे में अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से खनन होने के कारण जमीन में गहरे गड्ढे हो जा रहे हैं जो कि अन्दर से सीधे कोयला खदान में जा पहुंचे है। बारिश के दौरान पानी और हवा से आक्सीजन मिलने से आग लगने की आशंका रहती है। इसलिए खुली खदानों को बन्द कर दिया जा रहा है।
मकड़ी का आतंक अब दांतन में
दांतन . पश्चिम मिदनापुर के दांतन में रविवार को जहरीली मकड़ी का आतंक लोगों में नजर आया। खतरनाक दिख रही तीन मकड़ी को मार डाला गया, एक को पकडक़र लिया गया, जबकि एक मकड़ी भाग निकली। दांतन के एक नम्बर ब्लॉक के मनोहरपुर गांव के संजय दे के घर में रविवार सुबह एक साथ पांच मकड़़ी दिखी। सभी मकड़ी खतरनाक नजर आ रही थी। इस कारण लोगों ने तीन मकड़ी को मार डाला, एक भाग गई। एक को पकडक़र वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग की ओर से इलाके में चौकसी रखी जा रही है।
गर्मी से वैन चालक की मौत
मालदह. तेज गर्मी के चलते ओल्ड मालदह के नारायणपुर इलाके के चाकीमोड़ पर एक वैन चालक की शनिवार की शाम मौत हो गई। मृतक का नाम विमल विश्वास (43) है। वह पुरुलिया के रांगामाटी गांव का था। वह वैन में माल भर कर नारायणपुर गया था। माना जा रहा है कि लौटते समय उसे लू लग गई। रात में सोने के बाद वह सुबह नहीं उठा। सूचना पाकर मालदह थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पता चल पाएगा।
Published on:
27 May 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
