25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata News Hindi : अभिषेक बनर्जी के धरनों का असर; पत्नी रुजिरा से ईडी की 8 घंटे पूछताछ

कोलकाता। नौकरी के बदले नकदी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी (ED) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (Rujira) से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। कोलकाता (Kolkata) के साल्ट लेक इलाके में केंद्र सरकार कार्यालय परिसर में स्थित निदेशालय के कार्यालय में दोपहर करीब 11 बजे पूछताछ शुरू की गई जो शाम 7 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हुई। इससे पहले ईडी (ED) ने अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से भी शिक्षक भर्ती घोटाले के सम्बन्ध में पूछताछ की थी।

2 min read
Google source verification
Kolkata News Hindi : अभिषेक बनर्जी के धरनों का असर; पत्नी रुजिरा से ईडी की 8 घंटे पूछताछ

Kolkata News Hindi : अभिषेक बनर्जी के धरनों का असर; पत्नी रुजिरा से ईडी की 8 घंटे पूछताछ

ED interrogated TMC leader Abhishek Banerjee wife Rujira for 8 hours in Kolkata

कंपनी में रुजिरा (Rujira) की भूमिका पर संदेह
दरअसल ईडी (ED) सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कर्मचारियों की नियुक्तियों में हुई कथित अनियमितताओं में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही है। ईडी (ED) के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी फर्म-लीप्स एंड बाउंड्स को कथित तौर पर स्कूल नौकरियों घोटाले के लिए रिश्वत मिली थी। रुजिरा (Rujira) कंपनी की पूर्व निदेशक हैं, जबकि पति अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) सीईओ हैं।

यह पहली बार था जब रुजिरा (Rujira) से ईडी (ED) ने स्कूल नौकरियों के मामले में पूछताछ की है। इससे पहले कोयला चोरी मामले में ईडी (ED) ने उनसे पूछताछ की थी। ईडी (ED) के सूत्रों ने कहा कि रुजिरा (Rujira) से लीप्स एंड बाउंड्स के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा गया था कि उन्होंने कंपनी के निदेशक का पद क्यों छोड़ा। साथ ही ईडी (ED) घोटालों में शामिल इन कंपनियों में रुजिरा (Rujira) की भूमिका के बारे में भी सवाल कर रही हैं।


ईडी (ED) के चार ठिकानों पर छापे
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से पूछताछ कर चुकी ईडी (ED) ने अभिषेक (Abhishek Banerjee) के माता-पिता को भी समन जारी किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक (Abhishek Banerjee) को पार्टी में नंबर 2 नेता माना जाता है। हाल ही में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने राज्य के मनरेगा श्रमिकों का वेतन रोके जाने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में धरने के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया था लेकिन उसी दौरान अभिषेक (Abhishek Banerjee) को ईडी (ED) की तरफ से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था।

इन सबके बीच ईडी (ED) ने स्कूल कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में नादिया जिले में चार स्थानों पर कुछ दुकानों के अलावा कई चावल मिलों में तलाशी अभियान चलाया। नादिया में शांतिपुर, धुबुलिया, राणाघाट और कृष्णानगर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया। ईडी (ED) के एक अधिकारी ने बताय कि नौकरी घोटाले से अर्जित अच्छे-खासे धन को कई चावल मिल में निवेश किया गया। हमारे पास इसे साबित करने के लिए दस्तावेज हैं।

ED interrogated TMC leader Abhishek Banerjee wife Rujira for 8 hours in Kolkata