
ईडी की नजर अब पश्चिम बंगाल पर , सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां को नोटिस
क्या है मामला ?
दरअसल यह मामला नुसरत और सेवन सेन्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के इर्द गिर्द घूमता है। ईडी में दर्ज शिकायतों के मुताबिक़ इस कंपनी ने निवेशकों से चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये एकत्र किए।यह रकम करीब 20 करोड़ रूपए आंकी गयी है। हालांकि उन्हें अभी तक वे आवासीय फ्लैट नहीं मिले। सूत्रों के मुताबिक़ इस धोखाधड़ी के समय नुसरत भी कंपनी में निवेशकों में एक थी इसलिए ईडी उनसे इस सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। ईडी के इस संबंध में एक अलग ईसीआईआर दायर किए जाने की संभावना है। इससे पहले ईडी ने मामले के संबंध में कोलकाता पुलिस से विवरण मांगा था।
टीएमसी की मामले पर प्रतिक्रिया
अब तक टीएमसी ने इस पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही नुसरत ने यह जवाब दिया है कि वे 12 सितम्बर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए मौजूद होंगी या नहीं। लेकिन इस मामले से टीएमसी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है क्योंकि पिछले कुछ समय से टीएमसी पर जांच एजेंसियो कि कार्रवाइयां बढ़ गयी है। पहले पार्थ चटर्जी फिर अभिषेक बनर्जी और अब नुसरत भी ईडी के शिकंजे में फंसती नजर आ रही है।
हालांकि एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान नुसरत ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए है उनपर भ्रष्टाचार के पैसो से घर खरीदने के आरोप लगाए जा रहे है लेकिन उन्होंने केवल कंपनी से ऋण लिया था जिसे उन्होंने ब्याज के साथ चुका दिया है ।
अब इंतज़ार 12 सितम्बर का है जब नुसरत को ईडी के सामने पेश होना होगा।
Published on:
05 Sept 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
