26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

world cup 2023 वर्ल्ड कप से पहले देखिये ईडन गार्डन की नयी झलक

कोलकाता। Kolkata कोलकाता की शान और भारतीय क्रिकेट के मक्का के नाम से पहचाने जाने वाले ईडन गार्डन (Eden garden) स्टेडियम को आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 (world cup 2023) के लिए पूरी तरह से बदल दिया गया है। स्टेडियम का नया लुक तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Google source verification

कोलकाता। Kolkata कोलकाता की शान और भारतीय क्रिकेट के मक्का के नाम से पहचाने जाने वाले ईडन गार्डन (Eden garden) स्टेडियम को आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 (world cup 2023) के लिए पूरी तरह से बदल दिया गया है। स्टेडियम का नया लुक तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। eden garden new look after renovation for world cup 2023

करीब एक लाख की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को एक आधुनिक और सुविधाजनक रूप दिया गया है। इसमें नए तरीके से बैठने की व्यवस्था, बेहतर ग्राउंड लाइट ,शौचालयों और रेस्तरां जैसी सुविधाओं के विस्तार को शामिल किया गया है।

इस व्यवस्था से दर्शक मैच का अच्छे से आनंद ले पाएंगे और बेहतर ग्राउंड लाइटिंग रात में होने वाले मैचों को और भी रोमांचित कर देगी।

 


इस बार एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद अब सबकी निगाहें आगामी वर्ल्ड कप पर हैं। आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 (world cup 2023) की मेजबानी भारत कर रहा है जिसकी शुरुआत पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुकाबले के साथ होगी।

 


विश्व कप के मैचों के लिए देश भर से 10 मैदानों को चुना गया था जिनमे से एक कोलकाता का ईडन गार्डन भी है जो कि चार मैचों की मेजबानी करेगा जिनमे नीदरलैंड-बांग्लादेश, पाकिस्तान-बांग्लादेश, भारत-दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच के मुकाबले इस मैदान में खेलें जाएंगे।

इसके साथ ही 16 नवम्बर को खेलें जाने वाला सेमीफाइनल 2 भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

 


विश्व कप के आयोजन को देखते हुए ही बीसीसीआई ने इस साल जून में देश के 5 स्टेडियम के रेनोवेशन (renovation) की घोषणा की थी जिनमे ईडन गार्डन भी शामिल था। eden garden new look after renovation for world cup 2023