
कोलकाता.
मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में पिछले दिनों हुई बस दुर्घटना के मद्देनजर राज्य सरकार आपात मित्र नामक विशेष वाहिनी का गठन करने जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग इस दिशा में जोरदार पहल कर रहा है। सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि संबंधित विभाग दौलताबाद बस दुर्घटना को उदाहरण स्वरूप अपनाया है। जिलों में गांव स्तर पर स्थानीय युवकों को लेकर आपात मित्र दल बनाया जाएगा। आपात मित्र के लिए चयनित युवकों को प्रशासन की ओर से अत्याधुनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। भविष्य में आपदा होने पर दल के लोग ही सर्वप्रथम राहत व बचाव कार्य करेंगे। पाइलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर ही मुर्शिदाबाद जिले में इस दल का गठन होने की संभावना है। जिला व गांव स्तर पर गठित आपात मित्र का संचालन राज्य सचिवालय नवान्न से किया जाएगा। सैटेलाइट के माध्यम से इसका संचालन होगा। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दौलताबाद बस दुर्घटना के बाद आपदा प्रबंधन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य किया था। ऐसे लोगों को यदि प्रशिक्षण मिला होता तो कई और जानें बचाई जा सकती थी। उक्त अधिकारी के अनुसार आपात मित्र ही आने वाले दिनों में किसी भी तरह के दुर्घटना, बाढ़ और अन्य कोई आपदा के वक्त प्राथमिक रूप से डैमेज कंट्रोल का काम करेगा।
दो जिलों में पाइलट प्रोजेक्ट-
राज्य सरकार ने आपात मित्र को लेकर दो जिलों दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर में पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। स्थानीय युवकों को योजना से जोडऩे के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाना है। जिला प्रशासन से सहयोग करने को कहा गया है।
200 युवकों को विशेष प्रशिक्षण-
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सरकार आपात मित्र के लिए प्रथम चरण में 200 युवकों को विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है। योजना के सफल होने पर इसका विस्तार अन्य जिलों में किया जाएगा।
Published on:
03 Feb 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
