25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावुक प्रसंग रहा सुदामा-कृष्ण मिलन

पूर्णाहुति के साथ संयुक्त आयोजन का समापन, सत्संग भवन में योग और श्रीमद्भागवत कथा

2 min read
Google source verification
kolkata

भावुक प्रसंग रहा सुदामा-कृष्ण मिलन

कोलकाता. श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट की ओर से सत्संग भवन में आयोजित योग और श्रीमद्भागवत कथा के संयुक्त आयोजन का शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। आयोजन के सह-आयोजक कोलकाता पुष्करणा समाज के अध्यक्ष और समाज सेवी सुशील पुरोहित ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अनूठा रहा। पुरोहित ने बताया कि कई दिनों से इस प्रकार का आयोजन करने की इच्छा थी, इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास में करने का बीड़ा उठाया क्योंकि इस मास में भागवत कथा का महत्व अधिक होता है। कथा का प्रारंभ आरती से हुआ, जिसमें संरक्षक रामगोपाल मिहारिया, मार्गदर्शक मंडल की गीता देवी व्यास, योगाचार्य राजेश व्यास, किरण आदि शामिल थे। कथावाचक भागवताचार्य प्रभाक? कृष्ण ?? की ओर से प्रस्तुत कंस वध और भावुक प्रसंग सुदामा-कृष्ण मिलन के बाद योगाचार्य राजेश व्यास और किरण ने भजनों की प्रस्तुति दी। सुदामा के वेश में मुकुंद व्यास और विष्णु पुरोहित ने भजनों की अमृत वर्षा में गोते लगाते हुए भक्ति का रसपान किया। सुमधुर भजनों पर
श्रुति व्यास, मेघा पुरोहित आदि बालिकाओं ने भक्ति नृत्य किया। कथा विराम के बाद पूर्णाहुति हुई। ललित चौधरी, दीपक जोशी, अमित जायसवाल, भैरुदान चांडक, मुकेश शर्मा (सत्संग भवन), चन्दा भंसाली, विजय बोथरा, नरोत्तम बंसल, नवरतन व्यास, सुशील सोनी, जगनारायण सिंह, राजेश छंगाणी, अनिल बगडिय़ा, तेजा भाई, आकाश मिश्रा, सत्या पांडे, दिनेश चोरडिया, रवि छंगाणी आदि उपस्थित थे। 7 दिनों तक चले इस आयोजन में जहां वृन्दावन के भागवताचार्य प्रभाकर महाराज ने कथा का वाचन किया, वहीं ख्यातिप्राप्त योगाचार्य राजेश व्यास ने सुबह रोजाना 5 दिनों तक लोगों को योगाभ्यास कराया। आयोजन के दौरान कथा समिति उपाध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. राकेश ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कार्यालय की व्यवस्था सम्भाली। राकेश ने बताया कि ायोजन में आगन्तुकों में चाय, शिकंजी, प्रसाद के साथ हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र, गजेंद्र मोक्ष, गीता आदि पुस्तकें भी वितरित की गई। योगाचार्य राजेश ने आगन्तुकों का अभिनंदन करते हुए लक्ष्मीकांत तिवारी, काशीनाथ पांडे, रामगोपाल मिहारिया, सुशील पुरोहित आदि सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन के संयोजक, जनसम्पर्क तथा प्रचार-प्रसार का दायित्व सम्भाल रहे मुकेश व्यास ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अजय सिंह, सुशील बांठिया, मनोज बोहरा, हंसमुख श्रीमाली की प्रशंसा की। मुकेश व्यास ने सहयोग के लिए आयोजन के मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका की प्रशंसा की। मनोज बोहरा की ओर से लीची-शरबत की व्यवस्था की गई। मुकेश ने राजस्थान पत्रिका समाचार-पत्र के साथ पत्रिका टीवी पर आयोजन को महत्व देने के लिए आभार जताया।