
सीबीआई अधिकारी बन पैसे वसूलने की कोशिश, गिरफ्तार
- खड़दह में बार मालिक ने दर्ज कराई शिकायत
कोलकाता
बैरकपुर कमिशनरेट के खड़दह थाने इलाके के एक बार में पैसे वसूलने के आरोप में 3 फर्जी सीबीआई अधिकारियों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया, जबकि 3आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय मंडल, इंनादुल इस्लाम व देवब्रत क्याल है। संजय पूर्व सीआरपीएफ कर्मी था। देवब्रत राजारहाट का निवासी है। खड़दह थाने की पुलिस ने बताया कि गत १८ अगस्त को यह तीनों एक बार मालिक के पास पहुंचे व अपना परिचय देकर कहा कि यहां गैरकानूनी काम चल रहा है। बार मालिक से ५० लाख रुपए की मांग की। पहले तो मालिक डर गया। उस समय जितना कैश रखा था, बार मालिक ने उसमें से ४ हजार रुपए इन फर्जी अधिकारियों को दे दिए। इसके बाद १८ अगस्त के दिन में बार मालिक ने खड़दह थाने में इसकी सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। फिर १९ को फर्जी अधिकारियों ने बार मालिक से पैसे वसूलने के लिए फोन किया। उसके बाद 23 को फिर फर्जी अधिकारियों ने फोन किया। इधर पुलिसवाले भी उन पर नजर रखे थे। जब वे 23 को पैसे लेने पहुंचे तो उन्हें खड़दह थाने की पुलिस ने दबोच लिया। खड़दह थाने की पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। कोलकाता एवं आसपास के इलाके में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की और कितनी वारदातों को उन सब ने अंजाम दिया था। खड़दह थाने के एक अधिकारी ने बताया िक सभी से कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है। सूत्रों क अनुसार पुलिस को इनके गिरोह के और कुछ लोगों के नाम व पता मिला है। छापेमारी की जा रही है। खड़दह थाने के एक अधिकारी ने कहा िक बहुत जल्द ही इनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
24 Aug 2018 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
