15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल के मुर्शिदाबाद से 3 लाख रुपए के नकली नोट जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके से पुलिस ने सोमवार की रात तीन लाख रुपए के नकली नोट जब्त किया।

2 min read
Google source verification
Kolkata West bengal

कोलकाता
भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके से पुलिस ने सोमवार की रात तीन लाख रुपए के नकली नोट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त सभी नोट 2000 रुपए के हैं। पकड़े गए तस्करों के नाम कविरुल मित्रा, सदिकुल शेख और आरिफ शेख हंै। कविरुल और सदिकुल दोनों मुर्शिदाबाद जिले के एवं आरिफ मालदह जिले का रहने वाला है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शमशेरगंज थाने की पुलिस ने कविरुल और सदिकुल को धुलियान फेरी घाट व आरिफ को धुलियान बाजार के डाकबांग्ला मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार किया। तीनों को मंगलवार को जंगीपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों मालदह जिले के नकली नोट लेकर किसी को देने के लिए धुलियान आए थे। इनके बांग्लादेश में बैठे नकली नोटों के कारोबारियों से संबंध की संभावनाओं से पुलिस इनकार नहीं कर रही है। तीनों से इस बारे में कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है। इनके आतंकी संगठन से कोई संबंध है अथवा नहीं इस बारे में भी जानने का प्रयास किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद और मालदह जिला नकली नोटों की तस्करी का हब है। बांग्लादेश से विभिन्न माध्यमों से नकली नोट यहां लाए जाते हैं। यहां से भारत के अन्य राज्यों में शहरों में नकली नोट भेजे जाते हैं। अक्सर ही यहां से नकली नोट जब्त किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मौत का कारण बना मोबाइल

मुर्शिदाबाद जिले से जब्त किए गए थे 2 लाख के नकली नोट

इससे पहले शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का से पुलिस ने 2 लाख रुपए के नकली नोट के साथ एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया। रिश्ते में दोनों मां-बेटे है। बिहार के नालंदा जिला निवासी मीना देवी और बबलू नकली नोट मालदह जिले से लाए थ और बिहार ले जा रहे थे। मीना और बबलू 2000 रुपए के 100 नोट टेप से अपने शरीर पर चिपका कर कपड़े के नीचे रखे थे।
यह भी पढ़ें: मौत का फंदा बना अपहरण का नाटक, पैसे की लालच में दोस्तों ने मार डाला

मालदह से जब्त किए गए थे 1.94 लाख के नकली नोट
रविवार को मालदह जिले के वैष्णवनगर इलाके से बीएसएफ साउथ फ्रंटियर के जवानों ने 1.94 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए गए थे। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। तस्कर मोटसाइकिल पर सवार था। बीएसएफ के जवानों को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा था।