19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे से लौटे बेटे को घर में मिला पिता का कंकाल

- हत्या या फिर भूख से हुई मौत, फॉरंेसिक जांच के लिए गई हड्डियां

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

पुणे से लौटे बेटे को घर में मिला पिता का कंकाल


नदिया . नदिया जिले के पलासी पाड़ा साहेबगंज बस स्टेंड के निकट एक घर के बंद कमरे से कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार घर प्रियव्रत मण्डल का है। पुणे से लौटे उसके बड़े बेटे के मुताबिक कंकाल प्रियवत का है। पुलिस ने कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया है।

जांच में सामने आया है कि प्रियवत का बड़ा बेटा शुभंकर पुणे में रहता है और छोटा बेटा दीपंकर मामा के घर पर रहता था। चोट लगने के कारण प्रियव्रत चल फिर नहीं सकता था। दीपंकर मामा के घर से उनके लिए खाना लाता था। बताया जाता है कि छोटे बेटे को वह बिल्कुल भी पसन्द नहीं करता था। जब भी वह आता तो उसको मारने लगता था। ऐसे में परेशान होकर उसने भी पिता के पास जाना छोड़ दिया था। रविवार को बड़ा बेटा पुणे से घर लौटा था। घर का दरवाजा अन्दर से बन्द था। काफी देर तक आवाज देने पर भी पिता ने कोई आवाज नहीं दी और न ही दरवाजा खोला। स्थानीय लोग भी जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया। पूरा घर बदबू से भरा हुआ था। घर के अन्दर देखने पर 47 हड्डियां बरामद हुई। पुलिस ने हड्डियों को फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा है। प्राथमिक अनुमान है कि भूखे रहने के कारण मौत हुई। रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।