
बैरकपुर से कोलकाता के लिए फेरी सेवा जल्द
बैरकपुर . लोगों की मांग को देखते हुए राज्य के भूतल परिवहन विभाग जल्द ही बैरकपुर से कोलकाता फेरी सेवा शुरू की जा रही है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार टाला ब्रिज के टूटने के कारण बसों के रूटों को बदलना पड़ा है। आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। दूसरी ओर सियालदह रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। सहूलियत के लिए बैरकपुर से कोलकाता के लिए फेरी सेवा आरंभ करने की योजना तैयार की जा रही है। मालूम हो कि भूतल परिवहन विभाग की ओर से कुछ ही दिन पहले बरानगर से धर्मतल्ला के बीच फेरी सेवा आरंभ की गई है।
यह होगा जलमार्ग का रूट
जल्द ही बैरकपुर से कोलकाता के लिए जलमार्ग के बीच फेरी घाट शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए बैरकपुर-टीटागढ़-खरदह-बरानगर से कोलकाता के विभिन्न घाटों तक लॉच पहुंचेगी उसी तरह से लौटेंगी भी। इससे रोज के जाने वालों को सहूलियत होगी। प्रत्येक लॉच बड़े आकार की होगी। इस लॉच में अधिक लोग सवार हो सकेंगे। मालूम हो कि सियालदह लाइन की ट्रेन सेवा पर अतिरिक्त भार होने के कारण फेरी सेवा होने से सहूलियत होगी।
पानीहाटी विधायक तथा विधानसभा मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने बताया कि इससे काफी लोगों को सहूलियत होगी। इस प्रोजेक्ट को विधानसभा में ही स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इस सेवा को आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2020 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
