21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाके में वर्चस्व को लेकर बागुईआटी में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट

-सिविक पुलिस सहित चार घायल-इलाके में तनाव व्याप्त

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

इलाके में वर्चस्व को लेकर बागुईआटी में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट

कोलकाता

बागुईआटी के जगतपुर इलाके में वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में जोरदार मारपीट हुई। एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया। चार राउंड गोलियां भी चलाई गई। मारपीट में तीन तृणमूलकर्मी और एक सिविक पुलिस घायल हुए हैं। इनमें से दो को गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दो-तीन घरों में तोडफ़ोड़ भी की गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। घटना के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इलाके में दबदबा बनाए रखने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य दोला सेन और स्थानीय पार्षद देवराज चक्रवर्ती के गुट के लोगों में लम्बे समय से तानातानी चल रही थी। शुक्रवार रात दोनों के गुट के लोग भिड़ गए। एक-दूसरे पर हमला कर दिए। इस घटना पर दोनों गुट के नाता चुप हैं। किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधाननगर पुलिस कमिश्ररेट के अधिकारी भी मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

-----------------

खंभे से टकराई मोटरसाइकिल, २ की मौत

जलपाईगुड़ी
जलपाईगुड़ी के मालबाजार थाना क्षेत्र के हाडिय़ा मोड़ पर विजयदशमी की देर रात नियंत्रण खोकर एक मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया। बाईक पर तीन लोग सवार थे। मृतकों की पहचान अजीत दास (35) व मोहम्मद आजाद (18) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि अजीत व आजाद मालबाजार के एक होटल में काम करते थे। लौटते वक्त हाडिय़ा मोड़ के पास बाइक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक बिजली के बड़े खंभे से जा टकराई। घटनास्थल पर ही आजाद व अजीत की मौत हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर लोग बाहर आए। तीसरे व्यक्ति को लोगों ने उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।