
बंद कारखाने में आग लगने से अफरा-तफरी
हावड़ा
बाली के निश्ंिचदा थाना इलाके के शिल्पश्री बस स्टॉप के समीप बंद कारखाने में बुधवार की सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। 4 दमकलें मौके पर पहुंची, दमकल कर्मियों ने आग को दो घंटे के अथक प्रयास के बाद बुझा दिया। दमकल के अधिकारी ने बताया कि राहत की बात यह रही कि इस अग्रिकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। छापेखाने का रंग यहां पहले तैयार किया जाता था। लेकिन तीन माह से अधिक समय से कारखाना बंद है इस कारखाने को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह 6 बजे के बाद बंद कारखाने से काला धुआं निकलते देखा गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर देखा कि धुआं के साथ भयावह आग निकल रही है। कारखाने के अंदर से विस्फोट की आवाज सुनने को मिला। उसके बाद वहां आस पास से लोग हट गए। पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है। उन्होंने ही इसकी सूचना दमकल कर्मियों को खबर दी। इस मामले में कारखाने के मालिक की तलाश की जा रही है। कारखाने के ड्रम में रंग था या रसायन था। इसके बारे में पता चल पाएगा।
Published on:
19 Dec 2018 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
