25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्टर 5 के एसडीएफ बिल्डिंग में लगी आग

- दो घंटे बाद हुआ काबू- अफरा-तफरी से कई लोग हुए जख्मी

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

सेक्टर 5 के एसडीएफ बिल्डिंग में लगी आग

साल्टलेक . सेक्टर फाइव स्थित एसडीएफ बिल्डिंग में बुधवार सुबह आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलवलों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हुए हैं। आग को बुझाने में दमकलवालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहले दो तल्ले पर आग लगी थी, जो तेजी से फैलते हुए चौथी मंजिल पर पहुंच गई। तुरन्त मौके पर दमकल की चार गाडिय़ां पहुंची। स्काइमैन लैडर लाया गया तथा युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईटी सेक्टर 5 के एसडीएफ बिल्डिंग में सवा दस बजे के करीब आग लगी। तब काफी लोग इस बिल्डिंग स्थित विभिन्न कार्यालयों में काम करने पहुंच गए थे। अभी लोग अपने कामकाज में जुटे ही थे कि अचानक फायर अलार्म बजने लगा। आग लगने की खबर मिलते ही लोग काफी घबरा गए। वे जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। इस दौरान कई लोग गिरने-पडऩे से घायल हो गए। इस बीच दमकलवाले वहां पहुंचे। इमारत में लगे कांच को तोड़कर उन्होंने आग बुझाना शुरू किया। सूचना मिलने पर दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।