20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में दो सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

- पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को भेजा पत्र

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

कोलकाता में दो सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता

कोलकाता में हिन्दू धर्म की दो सगी बहनों का जबरन धर्मांतरण करा निकाह कराने के सनसनीखेज मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र से रिपोर्ट तलब की है। मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयर पर्सन रेखा शर्मा की ओर से भेजी गई चि_ी में कहा गया है कि एक पिता ने अपनी दो बेटियों का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण और निकाह कराने संबंधी शिकायत कोलकाता पुलिस में की है, लेकिन इस मामले में अभी तक ना तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आयोग की चेयरपर्सन ने पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा है।
-------------

पुलिस का दावा: जबरन नहीं, दोनों ने मर्जी से किया धर्मांतरण और निकाह
कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। पुलिस ने लड़कियों के पिता के आरोप को झूठा बाताते हुए दावा किया कि जबरन नहीं, बल्कि दोनों बहनों ने मर्जी से धर्मांतरण कर गैर सम्प्रदाय के युवकों के साथ निकाह किया था। निकाह से पहले दोनों ने कोर्ट में एफिडेविट जमा कर अपना धर्म परिवर्तन किया था। मामले में पुलिस की भूमिका पर सफाई देते हुए कोलकाता खुफिया पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने कानून के नियमों के अनुसार काम किया है। दोनों बहनों में से एक नाबालिग (१७ साल) की है। उसने एफीडेविट में अपनी उम्र १९ साल लिखाई थी। जांच में यह साबित होने के बाद कि वह १७ साल की है, पुलिस ने तुरंत उसे उसके पिता के घर पहुंचा दिया। दूसरी लडक़ी बालिग है। पुलिस के समक्ष उसने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह माता-पिता के घर नहीं जाना चाहती, इसलिए पुलिस उसके मामले में चुप हो गई। जांच में पाया गया है कि दोनों बहने गैर-सम्प्रदाय के युवकों से प्रेम करती थीं और सुनियोजित ढंग से शादी की थी।

यह भी पढ़ेः https://goo.gl/wvqfRKलड़कियों के पिता ने पुलिस के दावे को झुठलाया

हालांकि लड़कियों के पिता ने पुलिस के दावे को झूठा बताया है। पिता का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। शुरू से ही मामले में पुलिस की भूमिका खराब रही है। उनकी बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है। अंतिम सांस तक न्याय के लिए वे लड़ाई लड़ेंगे।