
EX. President Pranab Mukherjee: कोरोना से संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का किया गया ब्रेन सर्जरी
सर्जरी के बाद भी स्थिति खराब, वेंटिलेशन पर रखे गए है
कोलकाता
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को कोरोनावायरस के संक्रमित पाए जाने के बाद रात को सेना के होस्पीटल में उनके ब्रेन में जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिए ब्रेन सर्जरी की गई। अभी वे वेंटिलेशन पर हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस दिन तबितय खराब होने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इस दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर जांच में वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। वहां पर उनकी स्थित खराब होने डॉक्टरों ने उनका ब्रेन सर्जरी करने की सलाह दी। डॉक्टरों के अऩुसार कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे। उन्हें हटाने के लिए सेना के रीसर्च एण्ड रेफर अस्पताल में सफलता पूर्वक उनके ब्रेन की सर्जरी की गई। फिर भी उनकी स्थित खराब है। उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। वे 84 साल के हैं।
इससे पहले इस दिन दोपहर को पूर्व राष्ट्रपित मुखर्जी ने खुद से अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की घोषणा की और वे उन लोगों से क्वारंटाइन में रहने और कोविड-19 जांच कराने के लिए अनुरोध करते हैं, जो पिछले एक सप्ताह में उनसे मिले थे।
प्रणब मुखर्जी देश के कई उन वीआईपी में शामिल हो गए हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा यूपी के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनका परिवार भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई। इधर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने एक वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राष्ट्रपित प्रणव मुखर्जी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के संक्रमित होेने की खबर वे चिन्तित हैं। वे उनके जल्द से ठीक होकर घर लौटने की कामना करते हैं।
Published on:
11 Aug 2020 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
