
Gangasagar Mela 2023 - गंगासागर में रिकार्ड, 51 लाख ने किया पुण्य स्नान, तट पर बिखरी श्रद्धा भक्ति की छटा
कोलकाता. मोक्ष की कामना लेकर लाखों लोगों ने रविवार को गंगासागर में ब्रहम मुहूर्त में पुण्य स्नान किया। मीलों लंबी तटरेखा पर रतजगे के बाद पौ फटते ही श्रद्धालुओं की कतार, रपटीली, गीली, दलदली धरा को लांघती हुई, प्रणाम करती हुई तट की ओर बढ़ी। हाथों में दीपक, पूजन सामग्री लेकर श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना के साथ मां गंगा की पूजा की। पितरों को याद किया। पुण्य स्नान के बाद दान पुण्य करते हुए कपिल मुनि मंदिर की ओर गए। राज्य सरकार के मंत्री अरुप विश्वास ने दावा किया कि मेले के शुरू होने से लेकर रविवार की शाम चार बजे तक 51 लाख लोगों ने पुण्य स्नान किए। श्रद्धालुओं का जमावड़ा अब भी तटों पर व मेले के परिसर में लगा हुआ है। आउट्राम घाट से लेकर , डायमंड हार्बर में हजारों श्रद्धालु गंगासागर आने की बाट जोह रहे हैं। अगले कुछ दिनों में गंगासागर मेले में आने वाले यात्रियों की संख्या लाख तक पहुंच जाएगी।
-----
एक करोड़ से ज्यादा इ दर्शन
गंगासागर मेले का अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इ दर्शन किया है। इ-स्नान की ककिट मंगाने वालों की संख्या 7.8 हजार तक पहुंच गई। क्यू ऑर कोड वाले कलाई पट्टी 2.7 लाख बच्चों को बुजुर्गाें को पहनाई गई जिनसे उनके गुमने पर उनकी शिनाख्त करने में आसानी हुई। अपने परिजनों से बिछड़े 68 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। 11 लाख यात्रियों को गंगासागर मेले में आने पर फोटोयुक्त प्रशंषा पत्र बांटे गए।
---
दुर्घटना मुक्त रहा मेला
मेले की तैयारियों से लेकर पल पल पर नजर रख रही आठ मंत्रियों की टीम की ओर से मंत्री अरुप बिश्वास ने बताया कि गंगासागर मेला- 2023 दुर्घटनामुक्त रहा। मेडिकल की तत्काल जरूरत वाले सात यात्रियों को एयरलिफ्ट व 16 जनों को वॉटर एम्बुलेंस से कोलकाता के अस्पतालों में पहुंचाया गया। मेला अवधि में अब तक उम्रजनित बीमारियों के कारण पांच लोगों की मौत हुई।
Published on:
15 Jan 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
