उपचुनाव में 73.49 फीसदी मतदान
178 शिकायतें दर्ज, मतगणना 2 को
कोलकाता. आरोप-प्रत्यारोप, घेराव, विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बीच मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव सोमवार को संपन्न हो गया। मतगणना 2 मार्च को होगी। शाम पांच बजे तक 73.49 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग के पास 178 शिकायतें दर्ज हुईं। सुबह सबसे पहले बूथ नंबर-53 पर मॉक पोलिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंटों के बीच बहस हुई। इसके बाद चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया। ईवीएम बदली गई।
—
अधिकतर शिकायतें विपक्ष की
चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि एक भी शिकायत सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से दाखिल नहीं कराई गई, अधिकतर शिकायतें माकपा कांग्रेस गठबंधन और भाजपा ने आयोग के पास की। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और उनपर सीधे तौर पर निगरानी थी। यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 43 हजार 825 है। इनमें एक लाख 24 हजार 533 पुरुष और एक लाख 21 हजार 287 महिला हैं। 30 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती हुई थी।
—
पीठासीन अधिकारी पर अंगुली उठाई
माकपा-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार वायरन विश्वास ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र संख्या 62 पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने धांधली की और पीठासीन अधिकारी ने इसमें मदद की। तृणमूल उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी ने आरोप लगाया कि बिना उकसावे केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज किया जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता को चोट लगी।
—
साहा के निधन के बाद सीट खाली
2021 में तृणमूल के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले सुब्रत साहा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई। तृणमूल कांग्रेस की ओर से देवाशीष बनर्जी उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने दिलीप साहा को टिकट दिया था। माकपा-कांग्रेस ने संयुक्त तौर पर वायरन विश्वास को उम्मीदवार बनाया है।
—
ये किए दावे
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा के जीतने की संभावना नहीं है। हमें दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि दावा किया कि माकपा और भाजपा के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव उनकी पार्टी जीतेगी।