13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोएयर ने शुरू की गुवाहाटी से आइजोल की उड़ान सेवा

-किया देश के अन्य राज्यों से आइजोल को जोडऩे का प्रयास  

less than 1 minute read
Google source verification
गोएयर ने शुरू की गुवाहाटी से आइजोल की उड़ान सेवा

गोएयर ने शुरू की गुवाहाटी से आइजोल की उड़ान सेवा

कोलकाता . गोएयर ने कोलकाता से सिंगापुर के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की। 19 अक्टूबर से यह उड़ान सेवा आरम्भ होगी। वहीं गुवाहाटी से आइजोल के बीच की रोजाना उड़ान सेवा 15 अक्टूबर से आरम्भ कर दी गई है। इसके उद्घाटन के मौके पर गणमान्य लोगों मे हरजिंदर सिंह भसीन ( उपाध्यक्ष एयरपोर्ट्स गोएयर), संजीव जिंदल (नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण), पं. लालनमुनिया चुआंगो (मुख्य सचिव, मिजोरम), आशीष कुंद्रा (आयुक्त और सचिव जीएडी, सामान्य प्रशासन विभाग एविएशन) जे लालहिंगलियाना (विंग कमांडर), एसबीके सिंह (डीजीपी), एसआर महतो (एएआई एजेएल एयरपोर्ट प्रभारी), सईदा (एयरपोर्ट निदेशक), कमांडर सीआरपीएफ और प्रमुख सलाहकार विमानन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पी. जोरमथंगा ने कहा कि आइजोल के लिए अपने कार्यों को शुरू करने और उड़ानों की बढ़ती आवृत्ति के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचने के लिए गोएयर का वास्तव में हम आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि यह देश के इस हिस्से को मुख्य भूमि से जोडऩे की शुरुआत कर रहा है। यह हमें गुवाहाटी और आइजोल के साथ-साथ कोलकाता के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित हवाई संपर्क प्रदान करेगा। गोएयर गुवाहाटी के लिए प्रतिदिन सीधी उड़ानें संचालित करेगा, जो कोलकाता और भारत के अन्य हिस्सों को आइजोल से जोड़ता है।