मां दुर्गा के विश्व भर में फैले भक्तों ने महानगर में तैयार हुई प्रतिमाएं मंगाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। मंगलवार को कुम्हारटोली की गलियों से निकलकर मां की प्रतिमा आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई। मूर्तिकार अमरनाथ घोष की बनाई प्रतिमा मेलबोर्न भेजी गई है। फाइबर की बनी मूर्ति को मेलबोर्न में बसे प्रवासी बांग्लाभाषी पूजेंगे। हवाई जहाज से मूर्ति मेलबोर्न भेजी गई है। घोष ने बताया कि वे प्रवासी बांग्लाभाषियों के लिए विशेष तौर पर फाइबर की मूर्तियां बनाते है। इस बार उनके यहां से 4-5 मूर्तियां आस्ट्रेलिया, अमरीका व ब्रिटेन भेजीं जाएंगी। इधर लगातार हो रही बारिश ने कुम्हारटोली के मूर्तिकारों को परेशान कर रखा है। बारिश के कारण मूर्तियों को सुखाने में समस्या हो रही है। अगले दो महीने तक मानसून सक्रिय रहेगा। उसके बाद दुर्गापूजा का आयोजन शुरू हो जाएगा।