ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने गुरुवार को बैरकपुर में अपनी स्वर्ण जयंती ड्राइवर दिवस के रूप में मनाई। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की उत्तर 24 परगना जिला कमेटी की ओर से ड्राइवरों को जल, टावल और मिठाई बांटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल देव भट्टाचार्य ने कहा कि अगर चालक किसी भी समय गाड़ी चलाना बंद कर देते हैं तो पूरा देश ठप हो जाएगा। फेडरेशन की ओर से स्वागत किए जाने से सभी चालक खुश नजर आए।