21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

राज्यपाल बोस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए शनिवार को कहा कि राजभवन के बाहर हिंसा और अंदर निगरानी की जाती है। धूपगुड़ी से नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायक निर्मलचंद्र रॉय को शपथ दिलाने के लिए राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Google source verification

कुछ मसलों पर राज्य सरकार और राजभवन में तकरार
कोलकाता. राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए शनिवार को कहा कि राजभवन के बाहर हिंसा और अंदर निगरानी की जाती है। धूपगुड़ी से नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायक निर्मलचंद्र रॉय को शपथ दिलाने के लिए राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल पत्रकारों से बात कर रहे थे। राजभवन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था से शहर के पुलिसकर्मियों को हटाने के फैसले पर मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के बाहर हिंसा है और राजभवन के अंदर बाइ-लेंस है। राजभवन में लेंस लगाए जाने वाले राज्यपाल के बयान को उनकी कथित निगरानी किए जाने के आरोप से जोडक़र देखा जा रहा है।

और बढ़ सकता है तनाव
सूत्रों के अनुसार आनंद बोस ने गुरुवार को राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उन्हें टैप और ट्रैक किया जा रहा है। उन्होंने राजभवन में जैमर लगाने और क्षेत्र की डी-बगिंग सहित अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली के लिए अनुरोध किया था।
राज्यपाल इससे पहले भी उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं, जहां इस साल जुलाई में राज्य में हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा भडक़ी थी।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इतने संवेदनशील मामले पर राज्यपाल की तीखी टिप्पणी से राजभवन और राज्य के बीच तनाव और बढ़ेगा, जो पहले से ही कई मुद्दों पर काफी हद तक खराब हो चुका है।

राज्यपाल का ब्यान नहीं समझ पाया
राज्यपाल का बयान समारोह के अंत में आया, जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने भाग लिया। विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि राज्यपाल ने कहने का क्या मतलब है। मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहता। हम सभी उम्मीद करते हैं कि वे अपनी सरकार के प्रति अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को पूरा करेंगे।

धूपगुड़ी से नवनिर्वाचित तृणमूल विधायक ने ली शपथ
कोलकाता. राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शनिवार को धूपगुड़ी से नवनिर्वाचित तृणमूल विधायक निर्मल चंद्र रॉय को राजभवन में शपथ दिलाई। शपथ समारोह में विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य उपसचेतक तापस रॉय और नवनिर्वाचित विधायक के परिवार के कुछ सदस्य उपस्थित थे। शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने निर्मलचंद्र रॉय का सम्मान किया। जवाब में निर्मलचंद्र रॉय ने भी राज्यपाल का सम्मान किया। रॉय ने पांच सितंबर को धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय को 4,309 वोटों के अंतर से हराया था। यह सीट पहले भाजपा विधायक विष्णुपद रॉय के पास थी, जिनकी जुलाई में मृत्यु हो गई। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने निर्मलचंद्र रॉय के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं। रॉय को शपथ दिलाने को लेकर पिछले दिनों राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जबरदस्त खींचतान चली।