भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को प्रतिमाह चार लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। फैसले के बाद हसीन जहां सामने आई और मोहम्मद शमी पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शमी जानवर से भी गया गुजरा हो गया है। वो अपनी बेटी की सुरक्षा, भविष्य और खुशी नहीं देख सकता। उसे हसीन जहां की जिंदगी बर्बाद करने की अपनी जिद भी छोड़ देनी चाहिए। वह मुझे बर्बाद नहीं कर सकता क्योंकि मैं न्याय के रास्ते पर हूं जबकि वह अन्याय के रास्ते पर है। अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए पिछले सात सालों में लगभग सब कुछ खो दिया है. मैं अपनी बेटी को एक अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं दिला पाई।