18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर कार्यालय के पास नहीं बैठने दिया गया हॉकरों को

पूछने पर बताया, बाजार खोलने की शर्तों में है यह शामिल-लाचार हो हॉकर वहां से चले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
कलेक्टर कार्यालय के पास नहीं बैठने दिया गया हॉकरों को

कलेक्टर कार्यालय के पास नहीं बैठने दिया गया हॉकरों को

कोलकाता.


हावड़ा जिले के सदर अस्पताल, हावड़ा कोर्ट और जिला कलेक्टर कार्यालय के आसपास मंगलवार को मंगलाहाट के हॉकरों को नहीं बैठने दिया गया। जब हॉकरों ने जानना चाहा तो उन्हें बताया गया कि बाजार खोलने की शर्तों में यह शामिल है। बाद में लाचार हो हॉकर वहां से अन्य कहीं चले गए। मंगलाहाट को लेकर हावड़ा सिटी पुलिस की टीम मंगलवार की सुबह चार बजे से ही सक्रिय हो गई थी। पुलिस सुबह से ही उक्त स्थानों पर हाकरो को नहीं बैठने दे रही थी। जो बैठ गए थे उन्हें भगा दिया गया।

दिखी लापरवाही

हावड़ा मैदान में मंगलवार को लगने वाला प्राचीन मंगलाहाट में ज्यादातर ग्राहकों के मास्क नाक और मुंह के नीचे झूलते दिखाई दिए। जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी अभी ही मास्क को वे नीचे किए हैं। कुछ लोगों को बिना मास्क के ही घूमते देखा गया।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमावली की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। एक दूसरे से सटकर ग्राहक सामान खरीद रहे थे। उनका कहना था कि क्या करें मजबूरी है। हालांकि हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती ने व्यापारियों के साथ बैठक में जिन शर्तों के आधार पर मंगला हाट खोलने की घोषणा की थी। उन शर्तों को दुकानदार और ग्राहक दोनों मिलकर तोड़ रहे हैं।

बिना मास्क के 20 गिरफ्तार

हावड़ा थाने के प्रभारी दीपांकर दास ने बताया कि 20 लोगों को मंगलाहाट बाजार से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास मास्क नहीं थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार नजरदारी रख रही है। उसके बावजूद दुकानदार और ग्राहक लापरवाही बरत रहे हैं। इस दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि बाजार में भीड़ होने के कारण सांस लेने में उन्हें दिक्कत हो रही थी।