
स्वास्थ्य परीक्षण : उल्टाडांगा फ्लाइओवर रविवार को रहेगा बन्द
कोलकाता . एक बार फिर उल्टाडांगा फ्लाइओवर के रख-रखाव व उसकी स्थिति को देखने के लिए रविवार को बन्द रखा जाएगा। इसके लिए कोलकाता पुलिस तथा केएमडीए की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि फ्लाइओर की जांच के लिए एक दिसम्बर को इसे बन्द रखा जाएगा। इस फ्लाइओवर से वाहनों की आवाजाही बन्द रहेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को लोगों की आवाजाही कम रहती है, इसलिए इस दिन का चयन किया गया है। उस दिन के लिए विकल्प रास्ता भी तैयार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार जुलाई महीने में उल्टाडांगा फ्लाईओवर में दरार देखी गई थी। उस वक्त भी तीन दिनों के लिए फ्लाइओवर को बन्द रखा गया था। इसके बाद फिर से फ्लाइओवर के स्वास्थ्य परीक्षाण के दौरान फिर से दरार देखी गई। उसके बाद ही केएमडीए की ओर से फ्लाइओवर को बन्द करने का निर्णय लिया गया था। बाद में व्यस्त समय में फ्लाइओवर को बन्द रखने का निर्णय लिया गया था। साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी।
रविवार को तय मार्ग
वीआईपी रोड से ईएमबाईपास जाने के लिए वाहनों को उल्टाडांगा हुडको मोड़ से होते हुए सीआईटी रोड से गुजरना होगा। वहीं दूसरी ओर लौटते वक्त भी ईएमबाईपास से वीआईपी रोड पर जाने के लिए सीआईटी रोड से हुडको मोड़ से होते हुए दुर्गापुर ब्रिज से गुजरना होगा। रविवार की रात को दस बजे का बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।
Published on:
29 Nov 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
