18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी का कहर, लोग पसीने से नजर आ रहे तरबतर

पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। आद्र्रता अधिक होने से शनिवार को लोग पसीने से तरबतर नजर आए। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक तपिश का असर रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। कोलकाता के अलीपुर में इस दिन अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा, दोनों सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। सामान्य जनजीवन पर असर पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
गर्मी का कहर, लोग पसीने से नजर आ रहे तरबतर

गर्मी का कहर, लोग पसीने से नजर आ रहे तरबतर

सामान्य जनजीवन पर पड़ रहा असर, बारिश के आसार नहीं
महानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक
कोलकाता. पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। आद्र्रता अधिक होने से शनिवार को लोग पसीने से तरबतर नजर आए। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक तपिश का असर रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। कोलकाता के अलीपुर में इस दिन अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा, दोनों सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। सामान्य जनजीवन पर असर पड़ रहा है।
--
मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर समेत जंगलमहल में तापमान 30 डिग्री से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
--
इस साल पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी
मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले हफ्ते से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। इस बार सबसे अधिक गर्मी पडऩे के आसार हैं।
--
चिम्पांजी को लस्सी और बेल
इस बीच अलीपुर जू में जानवरों को गर्मी से बचाव के लिए बाड़ों के अंदर समय-समय पर पानी की बौछार, पिंजरों के बाहर एयर कूलर और पंखे लगाने का काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने इस हीटवेव में जानवरों के लिए समर केयर के तहत कई कदम उठाए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सभी छोटे और बड़े पिंजरों के माध्यम से स्प्रिंकलर और पानी की पाइपलाइनें लगाई हैं, जहां जानवरों को खुद को भीगने के लिए दिन में कई बार पानी का छिड़काव किया जाता है। सरीसृपों को उनके बाड़ों में पंखे दिए गए हैं। जानवरों के आहार में भी बदलाव लाया गया है। चिम्पांजी को लस्सी और बेल दी जा रही है और पक्षियों को कई गर्मियों के फल खिलाए जा रहे हैं जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है। भालू गर्मी के प्रति संवेदनशील जानवर हैं इसलिए उन्हें दही, चावल और शहद का विशेष मिश्रण दिया जा रहा है।
महानगर के धर्मतल्ला इलाके में शनिवार को तेज गर्मी के बीच इस तरह नजर आए लोग। पत्रिका