19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदम में हाई वोल्टेज ड्रामा: पिता ने थप्पड़ मारा तो बेटा बना ‘वीरू’

नववर्ष के पहले दिन दमदम थाना क्षेत्र के एमएम बसु रोड के लोगों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Kolkata Dumdum

नववर्ष के पहले दिन दमदम थाना क्षेत्र के एमएम बसु रोड के लोगों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पिता से झगडऩे के बाद एक किशोर शोले फिल्म का ‘वीरू’ बन गया। किशोर का नाम अंकित सिंह है। वह चार मंजिली इमारत के कार्निस पर चढ़ गया और कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इमारत के नीचे मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार के सदस्यों और मुहल्ले के लोगों के लाख अनुरोध के बाद भी वह इमारत से नहीं उतरा, तो पुलिस और दमकल को खबर दी गई। खबर पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मान-मनौव्वल के बाद दमकल की ओर से लगाई गई सीढ़ी के जरिए वह नीचे उतरा।
---

पौने छह घंटे तक तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

दमदम के इस ‘बीरू’ का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग पांच घंटे तक चला। सुबह लगभग ११:०० बजे अंकित कार्निस पर चढ़ा। कभी इस कार्निस पर तो कभी उस कार्निस पर कूद-कूद कर बैठता रहा। लगभग ४:४५ बजे वह नीचे उतरा। अंकित मोबाइल फोन साथ लेकर चढ़ा था। उक्त पौने छह घंटे के दौरान कई बार उसे मोबाइल पर व्यस्त देखा गया। चौथे तल्ले के फ्लैट में खिडक़ी के पास खड़े लोगों से पानी मांगकर पीता भी रहा।

---
मोटरसाइकिल चलाने को लेकर पिता से किया था झगड़ा

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाने को लेकर पिता के साथ अंकित का झगड़ा हुआ था। उसके पिता के दांत में दर्द हो रहा था। उन्हें अस्पताल जाना था। अंकित ने बोला की मोटरसाइकिल से उन्हें अस्पताल छोड़ देगा। लेकिन उसके पिता ने यह कहकर उसे मना कर दिया कि तुम्हारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसलिए मोटरसाइकिल नहीं देंगे। इसको लेकर वह झगडऩे लगा। गुस्सा कर उसके पिता ने उसे थप्पड़ मार दी। इससे नाराज हो वह कार्निस पर चढ़ गया।

----

१० वीं का छात्र है अंकित

अंकित १०वीं कक्षा का छात्र है। इस साल माध्यमिक की परीक्षा देगा। घटनास्थल पर एम्बुलेंस रखा हुआ था। कार्निस से नीचे उतरने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया।