
हिन्दू जागरण मंच ने की बंगाल में एनआरसी लागू करने की मांग
हिन्दू जागरण मंच, दक्षिणबंग प्रान्त ने असम की तरह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) लागू करने और अपने इज्जत आबरू बचाने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से भाग कर आए हिन्दू शरार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की।
कोलकाता
हिन्दू जागरण मंच, दक्षिणबंग प्रान्त ने गुरुवार को असम की तरह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) लागू करने और अपने इज्जत आबरू बचाने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से भाग कर आए हिन्दू शरार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की। इस क्रम में मंच 15 दिसंबर को कोलकाता के शहीद मिनार में हिन्दू सम्मेलन करेगा। मंच के सह प्रचारक प्रमुख विवेक सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हिन्दुओं को जाग्रत करने के लिए उनका संगठन आगामी शनिवार को कोलकाता में विराट हिन्दू सम्मेलन करने जा रहा है। इसके अलावा सम्मेलन करने का उद्देश्य बंगाल में एनआरसी लागू करने के साथ ही अपनी इज्जत और धार्मिक पहचान बचाने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान से भाग कर आए हिन्दू शरार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की मांग को बुलंद करना है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच केन्द्र सरकार से मांग करते है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए घूसपैठियों के साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने के साथ और दो सालों से लंबित नागरिकता संशोधन बिल 2016 शीघ्र पास कराए। मंंच ने राज्य की ममता बनर्जी की सरकार से मिस्लिमों के हज करने वालों के लिए हज हाउस के तर्ज पर कोलकाता में गंगा सागर तीर्थयात्रियों के लिए गंगा सागर हाउस बनाने की मांग की।
Published on:
15 Dec 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
