
कोलकाता. होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व और दक्षिण-पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने 4 मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसमें रामनगर- हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची से आनंद बिहार और मुंबई से जम्मू शामिल हैं। पूर्व रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार 14 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें हावड़ा-गोरखपुर, हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-छपरा और आसनसोल-पटना शामिल है। इसी तरह दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से सांतरागाछी-सिकंदराबाद और पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03041अप/ 03042 डाउन हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल हावड़ा से 25 फरवरी को वाया बंडेल होकर रवाना होगी। वापसी में यह रक्सौल से 26 फरवरी को अगले दिन हावड़ा 12.15 पर पहुंचेगी। 03031अप हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल (वाया दानकुनी) 28 फरवरी को हावड़ा से23.55 पर रवाना होगी। 03135अप/03136 डाउन कोलकाता-छपरा-आसनसोल होली स्पेशल (वाया दानकुनी) कोलकाता स्टेशन से 26 फरवरी को 20.05 पर रवाना होकर 10.00 पर छपरा पहुंचेगी। आसनसोल-पटना होली स्पेशल आसनसोल और पटना से 24 और 25 फरवरी को हवाना होगी।
मालदह और आनंद विहार के बीच 4 स्पेशल
इसी तरह मालदह और आनंद विहार के बीच 4 स्पेशल गाड़ी चलेगी। ०३४२९ अप मालदह-आनंद विहार होली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) मालदह टाउन से 05 मार्च को रवाना होगी। इन होली स्पेशल ट्रेनों में से 5 जोड़ी हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच, 4 जोड़ी हावड़ा-रामनगर के बीच चलेगी। हावड़ा-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 4 मार्च से 1 अप्रैल के बीच प्रत्येक रविवार को और मुजफ्फरपुर-हावड़ा होली स्पेशल 3 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी। हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक होली स्पेशल हावड़ा से 18 फरवरी से 11 मार्च (चार फेरे) के बीच प्रत्येक रविवार को 8.35 बजे रवाना होगी। रामनगर-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च और 11 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन रामनगर से शाम 6.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 7.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह गाड़ी काशीपुर, लालकुआं, पतंनगर, किच्छा, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा, मधुपुर आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान स्टेशन पर रुकेगी।
Published on:
20 Feb 2018 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
