26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र किनारे अब नहीं कर सकेंगे घुड़सवारी…

- दीघा समुद्र के किनारे अब तक छुट्टियों में समुद्र की लहरों के साथ ही घुड़सवारी का मजा लेने वालों के लिए मायूसी की खबर है। प्रशासन ने दीघा तट व उसके संलग्न इलाकों में घुड़सवारी पर रोक लगा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
समुद्र किनारे अब नहीं कर सकेंगे घुड़सवारी...

समुद्र किनारे अब नहीं कर सकेंगे घुड़सवारी...

कोलकाता. दीघा समुद्र के किनारे अब तक छुट्टियों में समुद्र की लहरों के साथ ही घुड़सवारी का मजा लेने वालों के लिए मायूसी की खबर है। प्रशासन ने दीघा तट व उसके संलग्न इलाकों में घुड़सवारी पर रोक लगा दी गई है। अब समुद्र के किनारे पर्यटकों के लिए सज-धज कर तैयार रहने वाले घोड़े नहीं दिखाई देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने यह फैसला पर्यटकों के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है। उनके अनुसार कई बार समुद्री तटों पर घोड़ों के बेकाबू हो जाने की वजह से हादसे हुए हैं। इसके अलावा घोड़ो की वजह से समुद्री तट पर गंदगी बढ़ रही थी। पशु-प्रेमियों ने भी इस पर सवाल उठाए थे। उनके अनुसार समुद्र किनारे रखे जा रहे घोड़ों को पालन-पोषण सही तरीके से नहीं होता है। उनसे जरूरत से ज्यादा काम कराया जाता है।

घोड़े की सवारी कराने वाले कारोबारियों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। उनके अनुसार छुट्टियों के समय प्रशासन के इतने बड़े फैसले से उनका बड़ा नुकसान होगा। उनकी रोजी-रोटी खतरे में आ जाएगी। सोमवार को वे प्रशासन से फैसले पर पुर्नविचार की अपील करेंगे।